Jharkhand

एसआर डीएवी विद्यार्थी गायन प्रतियोगिता में पुरस्कृत

समूह गान प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेते छात्र

रांची, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुंदाग के विद्यार्थियों ने समूह गान प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया है।

जेवीएम श्यामली स्कूल में आयोजित समूह गान प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12 वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता भारत विकास परिषद के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित की गई थी। इसमें रांची के लगभग 12 स्कू लों के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

इस अवसर पर स्कू‍ल के प्राचार्य डॉ तापस घोष ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि अपनी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाना एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने उम्मीद जताई कि विद्यार्थी भविष्य में भी गायन के क्षेत्र में अनेक महत्त्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करके अपने अभिभावकों तथा विद्यालय का नाम रौशन करेंगे।

कार्यक्रम में कई शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्र और उनके अभिभावक मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top