Delhi

आईपीयू में एम. फार्मा प्रोग्राम की काउंसलिंग 8 अगस्त से शुरू

गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) के एम. फार्मा प्रोग्राम की काउंसलिंग ऑफलाइन मोड में विश्वविद्यालय के द्वारका कैंपस स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन फार्मास्यूटिकल साइंसेज में 8 अगस्त को आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 60 सीटें उपलब्ध है।

इस प्रोग्राम के सभी आवेदक को काउंसलिंग के दिन विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम निर्गत 96 हजार रुपये का ड्राफ्ट एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज लाने हैं।

राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) के उतीर्ण सभी आवेदक जिन्होंने इस प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है इस प्रोग्राम की पहली काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

इस सेंटर के निदेशक प्रो. ए. के. नरूला के अनुसार दो वर्ष की अवधि का यह कोर्स पूरी तरह रोजगारोन्मुखी है। कोर्स की समाप्ति के बाद सरकारी एवं निजी क्षेत्र में नौकरी के बहुत सारे अवसर हैं।

उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की दोनों वेबसाइट पर उपलब्ध है ।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top