Punjab

पंजाब में 31 जुलाई को उधम सिंह के शहीदी दिवस पर अवकाश का ऐलान

अमन अराेड़ा

– भवानीगढ़-सुनाम रोड का नाम अब शहीद उधम सिंह मार्ग होगा

चंडीगढ़, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब सरकार ने 31 जुलाई को शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस पर प्रदेश में राजपत्रित अवकाश की घोषणा कर दी है। इस दिन पूरे राज्य में सरकारी दफ्तर, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। मंगलवार को सरकार ने इस संबंध में अधिकारिक अधिसूचना जारी की है।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने चंडीगढ़ में बताया कि गुरुवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल मिलकर इस रोड का नामकरण करेंगे। साथ ही भवानीगढ़-सुनाम रोड का नाम अब शहीद उधम सिंह मार्ग रखा जाएगा।

अमन अरोड़ा ने कहा कि शहीद उधम सिंह का देश की आजादी में अहम योगदान रहा है। उनकी इस कुर्बानी का पूरा देश ऋणी है, जिसे कभी चुकाया नहीं जा सकता। ऊधम सिंह का जन्म सुनाम में हुआ था। ऐसे में कंबोज समाज की यह लंबे समय से मांग थी कि उनके शहादत दिवस पर केवल सुनाम में नहीं, बल्कि पूरे पंजाब में अवकाश घोषित किया जाए, क्योंकि उस दिन पूरे राज्य में कई कैंप और समारोह आयोजित किए जाते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top