
नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने सोमवार को हनुमान मंदिर वाटिका बाबा खड़क सिंह मार्ग में नए शू शेड और निशुल्क ठंडे पानी की सुविधा का उद्घाटन किया।
इस मौके पर कुलजीत सिंह चहल ने बताया कि इस परिसर में प्राचीन हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर और शिव मंदिर हैं। जहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले से बने शू हाउस में अब एक नया खुला शेड जोड़ा गया है ताकि लोग अपने जूते-चप्पल आराम से और सुरक्षित तरीके से रख सकें।
पेयजल की जरूरत को देखते हुए चहल ने बताया कि जल्द ही एक वाटर कूलर हनुमान मंदिर परिसर स्थल के लिए भेंट करेंगे जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है ताकि ज्यादा लोगों को मुफ्त ठंडा पानी मिल सके।
चहल ने बताया कि मंगलवार और त्योहारों पर यहां काफी भीड़ होती है इसलिए एन.डी.एम.सी. जल्द ही एक स्टेनलेस स्टील पुलिस टॉवर लगाएगी। जिससे पुलिस को भीड़ कंट्रोल करने और सुरक्षा बनाए रखने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि इन मंदिरों की धार्मिक आस्था और श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एन.डी.एम.सी. हनुमान मंदिर वाटिका में कई विकास कार्य कर रही है।
चहल ने बताया कि परिषद का लक्ष्य स्वच्छ सर्वेक्षण अव्वल आना है और इसके लिए सौंदर्यीकरण और जन-सुविधाओं के सभी काम पूरे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद इन कामों की समय-समय पर निगरानी करते हैं ताकि जनता को समय पर फायदा मिल सके।
चहल ने विश्वास जताया कि ये सभी सुविधाएं श्रद्धालुओं, दुकानदारों और मंदिर प्रबंधन के लिए फायदेमंद होंगी। उन्होंने कहा कि एन.डी.एम.सी. जनता की भागीदारी और सुझावों के आधार पर हनुमान मंदिर वाटिका का लगातार विकास करती रहेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि ये सारे प्रयास विकसित भारत @2047 के तहत स्वच्छ, आधुनिक और लोगों की सुविधा के लिए बने शहर के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम हैं।
इस मौके पर सिविल इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य और उद्यान विभाग के अधिकारी और कर्मचारी के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आगंतुक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
