Jharkhand

अवैध हथियार के साथ आरोपित गिरफ्तार

डीआईजी प्रेस कॉन्फ्रेंस

रांची, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची पुलिस ने खरसीदाग क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक आरोपित पवन नाग को गिरफ्तार किया है। इसके पास एक देशी पिस्टल, एक गोली, बजाज पल्सर मोटरसाईकिल और मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा ने सोमवार को प्रेस वर्ता में बताया कि सूचना मिली थी कि दशमाईल चौक से चुकरू मोड़ जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति पल्सर बाइक पर हथियार लेकर घूम रहा और किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है।

इसके बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया। पुलिस टीम दशमाईल चौक पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर अपनी पल्सर बाइक से गुन्दु वाले रास्ते में भागने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत उसका पीछा किया। पीछा करने पर, अपराधी ने चुकरू मोड़ जाने वाले रास्ते में ग्रेस क्लिनिक के पास अपनी पल्सर बाइक छोड़कर भागने का प्रयास किया, लेकिन सशस्त्र बल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उसकी विधिवत तलाशी लेने पर उसके कमर से हथियार बरामद किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top