गोरखपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । अब मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन कराने या पता बदलवाने के लिए बूथ तक जाने की जरूरत नहीं। भारत निर्वाचन आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू कर दी है।
इसके तहत नागरिक अपने मोबाइल या कम्प्यूटर के जरिए घर बैठे मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। बताते चलें कि एक अगस्त से 31 अगस्त तक चलने वाले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान यह सुविधा हर पात्र नागरिक के लिए उपलब्ध रहेगी। इसमें नए वोटर के रूप में नाम दर्ज कराने के साथ-साथ नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोटो या पता जैसे विवरणों में सुधार भी ऑनलाइन किया जा सकता है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिन नागरिकों की आयु 1 जुलाई 2025 को या उससे पहले 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, वे फॉर्म 6 भरकर ऑनलाइन नामांकन कर सकते हैं। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऑनलाइन आवेदन करते समय आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और जन्मतिथि प्रमाण पत्र जैसी जरूरी जानकारी अपलोड करनी होगी। आवेदन के बाद एक पावती संख्या प्राप्त होगी, जिससे फॉर्म की स्थिति देखी जा सकेगी। जिन लोगों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में कठिनाई है, वे अपने बूथ क्षेत्र के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) से सम्पर्क कर सकते हैं। बीएलओ न सिर्फ सहयोग करेंगे, बल्कि पात्र व्यक्तियों के नाम भी सूची में दर्ज कराने में मदद करेंगे। आयोग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नाम, पता और विवरण की जांच कर लें और जरूरत होने पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर अपने मताधिकार को सुरक्षित करें। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
