Sports

अमेठी के जिलाधिकारी और उनकी बेटी ऋषिका चौहान ने शूटिंग में फिर लहराया परचम

सामूहिक फोटो
जिलाधिकारी संजय चौहान एवं उनकी पुत्री

अमेठी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद के जिलाधिकारी संजय चौहान ने 23 जुलाई से 28 जुलाई तक दिल्ली स्थित डॉक्टर कर्णी सिंह अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग रेंज में आयोजित 28वें प्री यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में मास्टर्स और सिविल सर्वेंट श्रेणी के ट्रैप शूटिंग इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक जीतकर स्टेट ट्रॉफी अपने नाम किया है। जिला प्रशासन की ओर से साेमवार काे इस संबंध में जानकारी दी गयी है।

बताया गया कि इसी प्रतियोगिता में जिलाधिकारी अमेठी संजय चौहान की पुत्री कुमारी ऋषिका चौहान ने ट्रैप शूटिंग इवेंट में रजत पदक जीतकर जिले और अपने परिवार का नाम रोशन किया। ऋषिका वर्तमान में कानपुर विश्वविद्यालय की छात्रा हैं। उल्लेखनीय है कि यह उपलब्धि पिता-पुत्री की जोड़ी द्वारा लगातार तीसरे वर्ष भी बरकरार रखी गई है। अब दोनों खिलाड़ी आगामी माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की तैयारी कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top