Uttar Pradesh

डॉ. नवनीत अटेरिया को श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिला सम्मान

गोरखपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । एम्स गोरखपुर ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। संस्थान के फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. नवनीत अटेरिया को श्रीलंका के कोलंबो स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ केलानिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बाल संरक्षण सम्मेलन में दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

डॉ. अटेरिया को यह सम्मान बाल तस्करी की पहचान और रोकथाम में फॉरेंसिक विशेषज्ञ की भूमिका विषय पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए तथा डिजिटल फॉरेंसिक और ऑनलाइन बाल शोषण विषय पर अपने शोध हेतु तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मेलन 25 से 27 जुलाई तक आयोजित किया गया था और इसमें 250 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।सम्मेलन का आयोजन सेंटर फॉर जेंडर स्टडीज द्वारा यूरोपीय संघ और यूनिसेफ श्रीलंका के सहयोग से प्रोजेक्ट के तहत किया गया था। यह श्रीलंका का पहला ऐसा सम्मेलन था जो पूरी तरह से बाल संरक्षण विषय पर केंद्रित था। इसमें डिजिटल सुरक्षा, बाल-अनुकूल न्याय प्रणाली, लिंग आधारित हिंसा और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top