Uttrakhand

उत्तराखंड पंचायत चुनाव : द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न, 63 प्रतिशत मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार

देहरादून, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए साेमवार काे शाम पांच बजे तक करीब करीब 63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। दूरस्थ क्षेत्रों से सही आंकड़े आने के बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आज बताया कि प्रदेश में द्वितीय चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। द्वितीय चरण में प्रदेश के 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के लिए मतदान हुआ। राज्य के 4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां ने मतदान पूरा करवाया। दूसरे चरण के इस लोकतांत्रिक उत्सव के इस चरण के लिए 10 लाख 45 हज़ार 643 महिलाएं और 11 लाख 11 हज़ार 490 पुरुष और 66 अन्य मतदाता सूची में शामिल थे, जिसमें से 63 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि इस बार युवा व महिलाओं में मतदान को लेकर विशेष उत्साह नजर आया। पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top