
चित्तौड़गढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में नगरी गांव के यहां बेड़च नदी पुलिया से बाइक सहित बहे युवकों का सुराग नहीं लगा है। अंधेरा होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है। वहीं यह भी पता नहीं चल पाया की बाइक पर सवार दोनों युवक कहां के रहने वाले हैं। वहीं इन युवकों को पुलिया से बहते हुए नगरी के ग्रामीणों ने देखा था। वहीं डूबने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी थी।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ जिले में दो-तीन दिन से लगातार बरसात का दौर जारी है। ऐसे में नदी एवं नालों में पानी की काफी ज्यादा आवक हुई है। इसके कारण बस्सी थाना क्षेत्र में स्थित नगरी गांव में बेड़च नदी पुलिया पर पानी ऊपर से बह रहा है। सोमवार दोपहर में बिलिया गांव की तरफ से एक बाइक पर सवार दो युवक नगरी की ओर आने लगे। लेकिन तेज बहाव के चलते दोनों ही युवक बाइक सहित नदी में बह गए। इस दौरान कई ग्रामीण नगरी की तरफ नदी के किनारे पर खड़े थे, जिन्होंने यह नजारा देखा तो उन्होंने तत्काल बस्सी थाना पुलिस को सूचना दी। इस पर बस्सी थाना अधिकारी मनीष वैष्णव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस कंट्रोल रूम सूचना कर कर सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुलाया। सिविल डिफेंस की टीम ने करीब सात घंटे तलाशी अभियान चलाया। लेकिन पानी में बहे दोनों ही युवकों का कहीं भी सुराग नहीं मिल पाया। अंधेरा होने के बाद तलाशी अभियान रोक दिया गया। मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, उपखंड अधिकारी बीनू देवल, पुलिस उप अधीक्षक शिव प्रकाश टेलर भी मौके पर पहुंचे। अब युवकों की तलाशी के लिए मंगलवार सुबह से एक बार पुनः रेस्क्यू अभियान चलेगा।फिलहाल यह भी पता नहीं चल पाया कि बाइक सहित बहे दोनों ही युवक कहां के रहने वाले हैं। चित्तौड़गढ़ पुलिस ने आस-पास के थानों में भी सूचना की तथा कहीं से भी लापता हुवे युवकों के बारे में जानकारी जुटाई है। फिलहाल यह भी पता नहीं चल पाया कि किसी गांव या कस्बे से कोई लापता भी हुआ है। मौके पर नगरी के पूर्व उप सरपंच आनंदसिंह, कन्हैया लाल गुर्जर सहित कई ग्रामीण शाम तक मौजूद रहे।
तेज बहाव से रेस्क्यू अभियान में आई परेशानी
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़गढ़ शहर के निकट गंभीरी एवं बेड़च नदी का संगम होता है। इसके आगे यह बेड़च नदी कहलाती है, जो भीलवाड़ा जिले में त्रिवेणी संगम तक जाती है। निंबाहेड़ा उपकरण क्षेत्र के अलावा मध्यप्रदेश के निकटवर्ती नीमच जिले में तेज बरसात हुई है। इसके कारण गंभीरी नदी में पानी का बहाव काफी तेज है। ऐसे में नगरी पुलिया पर भी पानी का बहाव तेज होने से रेस्क्यू अभियान में परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज लहरों से सिविल डिफेंस की टीम को काफी परेशानी हुई। मौके पर रेस्क्यू के लिए सिविल डिफेंस से कैलाशचन्द्र वैष्णव, मुकेश भोई, रामलाल भोई, अंकित मेघवाल, प्रतापसिंह, रमेश भोई, रतनलाल भोई, नारायणलाल कीर, गोपाल लाल भोई आदि पहुंचे।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
