
उदयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिव महोत्सव समिति की ओर से 29 जुलाई को उदयपुर के गंगोद्भव कुंड (गंगूकुंड) से उभयेश्वर महादेव मंदिर तक विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह 20वीं वर्षगांठ के रूप में आयोजित हो रही है। यात्रा में लगभग 11 हजार कांवड़िये भाग लेंगे, जो भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।
समिति अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। कांवड़ यात्रा सुबह 8:30 बजे रवाना होगी। प्रत्येक श्रद्धालु कम से कम दो लीटर जल लेकर चलेगा। जल को कलश रूपी लोटों में भरकर विशेष रूप से तैयार की गई प्लास्टिक थैलियों में रखा जाएगा ताकि रास्ते में जल न गिरे। कुल मिलाकर लगभग 22 हजार लीटर जल शिवलिंग पर अर्पित किया जाएगा।
यात्रा में प्रयोग की जाने वाली कांवड़ लगभग 4 फीट लंबे बांस से बनी होंगी, जिनके लिए करीब 44 हजार फीट बांस का उपयोग हुआ है। यह यात्रा 2006 से लगातार हर वर्ष आयोजित हो रही है।
इधर, उदयपुर के प्राचीन व धार्मिक महत्त्व वाले वामेश्वर महादेव मंदिर पर जलाभिषेक के लिए दूसरी कांवड़ यात्रा भी 1 से 3 अगस्त तक आयोजित होगी।
इस यात्रा के संयोजक प्रफुल्ल श्रीमाली ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ 1 अगस्त को फतहसागर झील किनारे भव्य गंगा आरती के साथ होगा। 2 अगस्त को सुंदरकांड पाठ होगा और 3 अगस्त को फतेह बालाजी मंदिर से यात्रा रवाना होकर बड़गांव व रामगिरी मार्ग होते हुए वामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
