
चित्तौड़गढ़, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सांसद जोशी ने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र की जनता की रेल सुविधाओं से जुड़ी प्रमुख आवश्यकताओं को लेकर महत्त्वपूर्ण चर्चा की है।
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भेंट की। सांसद जोशी ने केंद्रीय रेल मंत्री को नवीन रेल लाईन के सर्वे, विभिन्न ट्रेनों के विस्तार, रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज, नई ट्रेन शुरू करने और यात्री सुविधाओं के विकास को लेकर विभिन्न सुझाव दिए। सांसद जोशी ने नवीन रेल लाईन को लेकर सर्वे एवं चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर सुविधा के लिए रेल मंत्री का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। इसके साथ ही सांसद सीपी जोशी ने यात्रियों की सुविधाजनक यात्रा व अन्य रेल सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री से क्षेत्र के महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता को बताया।
सांसद जोशी ने चित्तौड़गढ़ समेत मेवाड़ क्षेत्र के लोगों को मुम्बई समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए नई ट्रेनों को चलाए जाने की आवश्यकता है। वहीं कुछ ट्रेन जो की उदयपुर चित्तौड़गढ़ तक नही पंहुच पा रही हैं उनका यहां तक विस्तार किए जाने का आग्रह किया। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र में उदयपुर रेल लाइन पर स्थित नेतावल महाराज स्टेशन पर विभिन्न प्रकार की आधारभूत यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए भी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से आग्रह किया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद सीपी जोशी की और से संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के संबंध में दिए गए सुझावों पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए कहा है। सांसद सीपी जोशी ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि रेल मंत्री को दिए गए सुझावों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे और चित्तौड़गढ़ क्षेत्र की रेल सुविधाओं में सुधार होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
