प्रयागराज, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के करेली थाने एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार को साइबर फ्राड मामले के आरोपित को रसूलपुर बड़ी मस्जिद के पास गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से तीन एटीएम कार्ड,
1670 रुपये नकद व 10 रियाल का एक नोट बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मिर्जापुर के कटरा कोतवाली के मकरी खों निवासी मोहम्मद शीबू उर्फ शमशुज जोहा पुत्र मो. कामिल है। इसके खिलाफ 406,419,420,368,370,371 भारतीय दण्ड विधान से सम्बन्धित मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 3 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 आधार कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस व 10 रियाल का एक नोट, 1670 रुपये नकद व 1 सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया तथा 39586 रुपये खाते में फ्रीज कराये गए।
उल्लेखनीय है कि करेली के जीटीवी नगर फहद अंसारी पुत्र मो. अफरोज ने पुलिस को सूचना दिया कि अभियुक्त मोहम्मद शीबू उर्फ शमशुज जोहा पुत्र मो. कामिल निवासी मोहल्ला मकरी खों थाना कटरा कोतवाली जनपद मिर्जापुर द्वारा पीड़ित को रोजगार हेतु अवैध तरीके से दक्षिण पूर्वी एशियाई देश कम्बोडिया भेजा गया तथा उसे कम्बोडिया में बंधक बनाकर उससे भारतीय नागरिकों को कॉल करवाकर डिजिटल अरैस्ट एवं साइबर फ्रॉड करवाया जा रहा था ।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
