HEADLINES

ममता बनर्जी बांग्ला भाषियों के नाम पर चुनावी कार्ड खेल रही हैं : मिलिंद परांडे

मिलींद परांडे, केंद्रीय संगठन महामंत्री विहिंप

नागपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांग्ला भाषियों के नाम पर चुनावी कार्ड खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि परांडे बांग्ला भाषियों के मुद्दे की आड़ में ममता दीदी अपना वोट बैंक बचाने में लगी हुई हैं।

मिलिंद परांडे विहिप के नशा मुक्ति अभियान के बारे में सोमवार को नागपुर के धंतोली मे स्थित विहिंप कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अवैध बांगलादेशी घुसपैठियों और चुनाव आयोग द्वारा बिहार में जारी एसआईआर से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान (एसआईआर) के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं। विपक्ष लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि देश से अवैध बांगलादेशी घुसपैठियों को हटाने कि मुहिम के चलते ममता बनर्जी घबराई हुई हैं। नतीजतन वह इस मुद्दे को भाषा के साथ जोड़ कर बंगाली अस्मिता को हवा दे रही हैं।

उन्होंने कहा कि ममता ने आज पश्चिम पंगाल के बोलपुर में रैली कर बांग्ला कार्ड खेला है। इससे जुड़े सवाल पर परांडे ने कहा कि अवैध बांगलादेशियों कि धरपकड के बाद ममता को अपना वोट बैंक खिसकता नजर आ रहा है, जिसके चलते वह इसे बंग्ला भाषा और पश्चिम बंगाल से जोड़ रही हैं। उन्होंने बताया कि देश में भाषा के आधार पर किसी का हक छीना नही जा रहा है। लेकिन जो अवैध बांगलादेशी घुसपैठिये हैं, उन्हे देश से बाहर करना बेहद जरूरी है। यदि कोई बांगलादेश से पलायन कर आए हुए हिंदू हैं तो उनके लिए सरकार सीएए के तहत पहले ही नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान ला चुकी है। उन्होंने आह्वान किया कि यदि कोई सचमुच हिंदू है और उन्हें बाहर निकाले जाने का डर सता रहा है तो वह हम से संपर्क करे। विहिप ऐसे लोगों कि हर संभव सहायता करेगा।

परांडे ने संविधान कि प्रस्तावना में जबरन डाले गए सेक्युलर और सोशलिस्ट शब्दों पर कहा कि देश में संसद अस्तित्व में नही थी, ऐसे वक्त गैर कानूनी तरीके से इन शब्दों को संविधान में डाला गया। उन्होंने बताया कि इमरजेन्सी के दौरान संविधान की प्रस्तावाना में इन शब्दों को जोड़ना डॉ. बाबा साहब आंबेडकर का अपमान है।

उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार छंगुर को गुनाहगार करार देते हुए परांडे ने कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि बनारस में 18 से 20 जुलाई के दौरान हुई विहिप की बैठक में युवाओं को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय हुआ है और विहिप पूरे देश में नशा मुक्त युवा अभियान चलाने वाली है।

—————————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुलकर्णी

Most Popular

To Top