
नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में आवारा कुत्तों के काटने से हुई मौत से जुड़ी एक खबर पर स्वत: संज्ञान लिया है। जस्टिस जेबी पारदीवाला की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि शहर आवारा कुत्तों से परेशान हैं और बच्चे इसकी कीमत चुका रहे है। न्यायालय ने इस मामले को चीफ जस्टिस के समक्ष उचित दिशा-निर्देशों के लिए भेज दिया।
न्यायालय ने कहा कि अखबार में छपी रिपोर्ट चिंताजनक और परेशान करने वाले तथ्य हैं। अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि आवारा कुत्तों के काटने से छोटे बच्चों को रेबीज होता है जो मृत्यु का कारण बनता है। जस्टिस पारदीवाला ने कहा कि ये बेहद चिंताजनक रिपोर्ट है। शहर आवारा कुत्तों से परेशान और बच्चे इसकी कीमत चुका रहे हैं।
(Udaipur Kiran) /संजय
—————
(Udaipur Kiran) / अमरेश द्विवेदी
