Delhi

फर्जी एप के जरिए ठगी करने वाले दो आरोपित मुंबई से गिरफ्तार

नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले की साइबर थाना पुलिस ने मुंबई से दो ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित फर्जी मोबाइल एप पीआईएनएन के जरिए लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक पीओएस मशीन, 12 मोबाइल फोन, दो फिंगरप्रिंट स्कैनर, 85 सिम कार्ड, 69 एटीएम कार्ड, 15 स्टैंप और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा के अनुसार, शास्त्री पार्क निवासी मनोज कुमार की शिकायत पर साइबर थाने में ठगी का मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि इंस्टाग्राम पर एक लिंक के जरिए उन्हें पीआईएनएन एप में निवेश करने का लालच दिया गया। शुरू में उनके खाते में कुछ राशि जमा हुई, लेकिन बाद में 21 लाख रुपये का निवेश कराने के बाद ठगों ने कोई जवाब नहीं दिया।

इंस्पेक्टर राहुल कुमार की देखरेख में टीम ने तकनीकी निगरानी और अन्य स्रोतों से सुराग जुटाए। जांच में पता चला कि छह-छह लाख रुपये की दो राशियां मुंबई के एक बैंक खाते में जमा हुई थीं।

टीम ने गोरेगांव पश्चिम, मुंबई में फैंटास्टिक एंटरटेनमेंट नामक कंपनी के दफ्तर पर छापा मारा और दो आरोपित राज चौहान (21) और संतोष कुमार (35) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपित प्राइवेट कंपनी के जरिए बेरोजगारों से नौकरी का वादा कर उनके दस्तावेज हासिल करते थे। इन दस्तावेजों से फर्जी सर्टिफिकेट, जीएसटी सर्टिफिकेट और किराया समझौते बनाकर कई बैंक खाते खोले जाते थे। जिन्हें साइबर ठगों को बेचा जाता था। मामले की जांच अभी जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top