Haryana

फरीदाबाद: शादी का दबाव बना रही युवती की प्रेमी ने की हत्या, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

आरोपी दीपक

फरीदाबाद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को उसके प्रेमी ने होटल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका शिब्बा दिल्ली के बदरपुर इलाके की रहने वाली थी और एक निजी बैंक में इंश्योरेंस सलाहकार के पद पर कार्यरत थी, जबकि आरोपी दीपक ऑनलाइन कपड़े बेचने का काम करता है। क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने आरोपी को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करने के बाद आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार 25 जुलाई को थाना सेक्टर-31 क्षेत्र के आईपी कॉलोनी स्थित एक होटल के कमरे में 33 वर्षीय युवती शिब्बा का शव मिला था। जांच में सामने आया कि वह 24 जुलाई को अपने प्रेमी दीपक के साथ होटल में ठहरी थी। होटल स्टाफ ने बताया कि गुरुवार शाम को ही युवक होटल से चला गया था, जबकि युवती ने शुक्रवार सुबह तक दरवाजा नहीं खोला। शक होने पर जब दरवाजा खोला गया, तो युवती का शव बेड पर पड़ा मिला।

मृतका की मां रजिया ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 24 जुलाई की सुबह कार्यालय के लिए निकली थी और दोपहर में फोन पर भोजन के बारे में पूछा था। जब रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे फोन करना शुरू किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। अगले दिन जब परिजन फरीदाबाद पहुंचे तो थाना सेक्टर-31 पुलिस ने उन्हें शिब्बा की मौत की सूचना दी।

मृतका के मामा रियाजुद्दीन ने बताया कि शिब्बा तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी और शादी नहीं की थी ताकि वह अपनी विधवा मां की देखभाल कर सके। पिता का देहांत लगभग 20 साल पहले हो गया था। परिजनों का आरोप है कि गली में रहने वाला दीपक नामक युवक शिब्बा को बहला-फुसला कर होटल में ले गया और हत्या कर दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि शिब्बा और दीपक एक ही मोहल्ले में रहते थे और पिछले दस वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे। आरोपी दीपक ने पूछताछ में बताया कि वह शिब्बा से रिश्ता खत्म करना चाहता था क्योंकि वह धर्म के अंतर के कारण शादी नहीं करना चाहता था। जब शिब्बा ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया तो उसने होटल में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर की लोकेशन ट्रेस कर दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से गिरफ्तार किया। आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या हत्या की साजिश में कोई और भी शामिल था या घटना के समय होटल में और कोई मौजूद था।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top