
सोनीपत, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में सोमवार को जिला स्तरीय तीज महोत्सव का भव्य आयोजन
हुआ, जिसमें हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद
शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने जिले के 10 गांवों में बनाए गए सांस्कृतिक केंद्रों का
उद्घाटन किया और तीज को केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत तथा नारीशक्ति
के सम्मान का प्रतीक बताया।
डॉ. शर्मा ने कहा कि तीज पर्व सावन की हरियाली और पारंपरिक
गीत-संगीत से जुड़ा वह अवसर है, जो महिलाओं को आत्मिक प्रसन्नता के साथ-साथ सामाजिक
समरसता का अनुभव कराता है। उन्होंने कहा कि गांवों में आरंभ किए गए सांस्कृतिक केंद्रों
से महिलाएं जुड़कर नए लोकगीत व भजन तैयार करेंगी, जिससे लोकसंस्कृति को सहेजने का कार्य
होगा। इन केंद्रों में से पांच का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा गया है,
जो स्वावलंबन और नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सामाजिक व शैक्षणिक
विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जैसे लखपति दीदी योजना, पंचायती प्रतिनिधित्व,
महिला सुरक्षा व स्वास्थ्य योजनाएं। बीते वर्षों में 80 नए कॉलेज खोले गए, जिनमें
30 केवल बेटियों के लिए हैं। साथ ही, गैस सिलेंडर 500 रुपये में व आयुष्मान योजना का
लाभ भी महिलाओं को मिल रहा है।
महोत्सव में लोकगीत, नृत्य, मेंहदी प्रतियोगिता और
पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी ने समां बांध दिया। इस दौरान हरियाणा सरकार ने एक हजार
महिला समूहों को कोथली भेंट की। एकता महिला समूह (धनाना) को एक लाख रुपये, नारी महिला
समूह (जैनपुर) को 50 हजार रुपये और शेरावाली महिला समूह (जाजी) को 25 हजार रुपये का
पुरस्कार दिया गया। वहीं, जिले की पहली ग्राम दुकान की चाबी भी महिला समूहों को सौंपी
गई, जो ककरोई चौक पर शुरू की गई है। इस आयोजन में आयोजन में विधायक निखिल मदान, मेयर राजीव जैन, गोहाना भाजपा
जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र मलिक, डीसी सुशील सारवान, अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन, एसडीएम
गोहाना अंजलि क्षोत्रिया, सीटीएम डॉ. अनमोल, जिला परिषद सोनीपत की चेयरपर्सन मोनिका
दहिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व सामाजिक
कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
