Uttar Pradesh

चिंतामणि सिंह की निष्ठा व उनके सरल स्वभाव ने अनगिनत कार्यकर्ताओं और छात्रों को प्रेरणा दी : बांके बिहारी पाण्डेय

चिंतामणि सिंह

-रानी रेवती देवी में शोक सभा का आयोजन

प्रयागराज, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय की अध्यक्षता में चिंतामणि सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों एवं प्रबंध समिति ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय ने बताया कि विद्यालय परिवार ने आज अपने एक अत्यंत कर्मठ और समर्पित वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पूर्व प्रदेश निरीक्षक चिंतामणि सिंह को खो दिया है। उनका आकस्मिक देहावसान विद्या भारती परिवार एवं विद्यालय के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन विद्या भारती के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक उत्थान हेतु समर्पित कर दिया था। उनके अथक प्रयासों और दूरदर्शिता ने संगठन को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका मार्गदर्शन, उनकी निष्ठा और उनके सरल स्वभाव ने अनगिनत कार्यकर्ताओं और छात्रों को प्रेरणा दी। शिक्षा के प्रति उनकी लगन और भारतीय मूल्यों के संरक्षण के लिए उनका समर्पण सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उनके निधन से विद्या भारती ने अपना एक सच्चा सेवक खोया है, जिसकी भरपाई असंभव है। इस दुःख की घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दें। शोक सभा का संचालन विद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top