
झज्जर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । शराब पीने के कुछ समय बाद एक ग्रामीण की मौत हो गई। चर्चा है कि इस व्यक्ति की मौत शराब पीने से हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव का नागरिक अस्पताल झज्जर में पोस्टमार्टम करवाया गया है। व्यक्ति की मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होने की संभावना है।
जिला के गांव ऊखलचना का रहने वाला करीब 45 वर्षीय पवन गत रविवार को हर रोज की तरह खेत में काम करने के लिए गया था। दिन में खेत में काम करने के बाद शाम के वक्त उसने शराब पी। यहां वह नशे में हो गया। खेत में एक पड़ोसी ने पवन की हालत खराब देखी उसके परिजनों को जानकारी दी। परिवार के लोग खेत में पहुंचे और नशे में धुत्त पवन को घर ले गए। घर पहुंचने तक उसकी हालत काफी हद तक ठीक हो चुकी थी। लेकिन कुछ देर बाद उसका स्वास्थ्य तेजी से खराब होने लगा और मौत हो गई। गांव में खबर फैल गई की पवन की मौत शराब पीने से हुई है। पुलिस को यह जानकारी मिली तो मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम करवाने का फैसला लिया। परिजनों की सहमति से शव को नागरिक अस्पताल झज्जर पहुंचाया गया। जहां सोमवार को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं आई है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा फिलहाल पुलिस ने इत्तेफाकिया मृत्यु होने का अनुमान लगाया है और पवन की मौत होने की सूचना दर्ज कर ली है। पवन अविवाहित था। उसके माता-पिता की भी कई साल पहले ही मौत हो चुकी है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
