CRIME

पुलिसकर्मी के भतीजे ने नाबालिग छात्रा को किया अगवा, प्रधान के घर बनाया बंधक

थाना प्रेमनगर

बरेली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में प्रेमनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने नाबालिग छात्रा को अगवा कर एक सप्ताह तक बंधक बनाये रहा। उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर परिजनों को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि इस घिनौनी साजिश में ग्राम प्रधान, रिश्तेदार और एक कथित पुलिसकर्मी भी शामिल है। पीड़िता की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपित प्रमोद प्रजापति 25 अप्रैल को उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपनी मौसी के घर ले गया। वहां उसने जबरन अश्लील हरकतें कीं और वीडियो बनाकर धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो पूरे परिवार को खत्म कर देगा। आरोपी ने उसे एक हफ्ते तक बंधक बनाए रखा। इस दौरान प्रमोद की मौसी, मौसा, चाचा योगेश प्रजापति और भाई मनोज ने भी मारपीट की और धमकाया। कहा कि जैसा प्रमोद कर रहा है, करने दो, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। 24 अप्रैल की रात आरोपी फिर से चाचा और भाई के साथ छात्रा को उठा ले गया। इस बार उसे गांव के ही प्रधान के घर ले जाया गया। वहां से पुलिस को भी बुलाया गया, लेकिन कार्रवाई करने की बजाय पुलिसकर्मियों ने छात्रा को चुपचाप परिजनों के हवाले कर दिया। परिजनों का आरोप है कि आरोपित के मामा प्रदीप कुमार, जो खुद को पुलिसकर्मी बताता है, दबाव बनाकर कहता है कि ज्यादा से ज्यादा सस्पेंड होगा, फिर बहाल होकर सबको देख लेगा।

छात्रा ने बताया कि आरोपित प्रमोद कॉलेज गेट पर खड़ा होकर पीछा करता है। छेड़खानी करता है और बार-बार फोन व मैसेज कर शादी का दबाव बना रहा है। उसकी हरकतों से तंग आकर सहेलियों ने भी दूरी बना ली है। डरी-सहमी छात्रा ने कॉलेज जाना भी बंद कर दिया है। पीड़ित परिवार ने सीओ प्रथम आशुतोष शिवम से न्याय की गुहार लगाई। सीओ के निर्देश पर रविवार देर शाम प्रेमनगर पुलिस ने प्रमोद प्रजापति, उसके चाचा, भाई, मौसी, मौसा और ग्राम प्रधान के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

प्रेमनगर इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी ने साेमवार काे बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

——————

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

Most Popular

To Top