
जयपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए 9 मील चैराहा चित्तौड़गढ़-कपासन रोड चित्तौड़गढ़ पर एक व्यक्ति को रोका और उसके पास से 1.900 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद की।
उप नारकोटिक्स आयुक्त कोटा (राज.) नरेश बुन्देल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति किसी अन्य मादक पदार्थ तस्कर को अवैध अफीम पहुँचाने वाला है। इस पर सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों की एक टीम गठित कर रवाना किया गया। संदिग्ध व्यक्ति की सफलतापूर्वक पहचान करने के बाद उस व्यक्ति को चित्तौड़गढ़-कपासन रोड, चित्तौड़गढ़ स्थित 9 मील चैराहा पर रोका गया। इस दौरान, उक्त व्यक्ति ने अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, लेकिन सीबीएन अधिकारियों की सतर्क टीम ने उसे सफलतापूर्वक दबोच लिया। तलाशी के दौरान कपड़े के थैले में रखी 1.900 किलोग्राम अवैध अफीम बरामद हुई।
—————
(Udaipur Kiran)
