

अजमेर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत अजमेर मंडल में रेलवे स्टेशनों और कारखानों के पुनर्विकास कार्यों को नई गति मिल रही है। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत ब्यावर रेलवे स्टेशन पर चल रहे रिडेवलपमेंट कार्यों का 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं, अजमेर स्टेशन के पुनर्विकास और रेल कारखानों के आधुनिकीकरण की प्रगति की स्वयं उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सोमवार को समीक्षा की।
ब्यावर स्टेशन पर 15.55 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे विकास कार्यों में स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म शेल्टर, फुट ओवर ब्रिज आदि शामिल हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार, स्टेशन पर 10,000 वर्ग मीटर से अधिक सर्कुलेटिंग एरिया और 4,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में भवन निर्माण कार्य हो रहा है। ग्राउंड फ्लोर की फ्लोरिंग और प्लास्टरिंग पूर्ण हो चुकी है, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर प्लास्टर कार्य भी पूर्ण हो गया है। सेनेटरी फिटिंग, इलेक्ट्रिकल और कलरिंग कार्य प्रगति पर हैं।
प्लेटफॉर्म 1, 2, 3 और 4 पर बनाए जा रहे 6.05 करोड़ रुपए के फुट ओवर ब्रिज का फाउंडेशन और कॉलम निर्माण पूर्ण हो चुका है। सीढ़ियां, रैंप और शेल्टर निर्माण का कार्य भी तीव्र गति से चल रहा है। मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने स्टेशन पर चल रहे कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण किया जाए।
इस बीच, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सोमवार को अजमेर स्टेशन और रेल कारखाने का निरीक्षण किया। उन्होंने अजमेर स्टेशन के पुनर्विकास के लिए 279.01 करोड़ रुपए की स्वीकृत योजना की समीक्षा की, जिसमें यूटिलिटी सेवाएं, ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन, फर्नीचर और डिज़ाइन वर्क शामिल हैं।
महाप्रबंधक ने अजमेर वर्कशॉप में वंदे भारत एक्सप्रेस के रखरखाव और एएमआई (बायोटॉयलेट डाइजेस्टर बैक्टीरिया इनोकुलम) उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएबीएल प्रमाणित परीक्षण प्रयोगशाला की सराहना की और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने नारायणगंज यार्ड क्षेत्र से मलबा हटाने के कार्य में हो रही प्रगति (70 प्रगति क्षेत्र पुनः प्राप्त) पर संतोष जताते हुए कहा कि यह भूमि भविष्य की परियोजनाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। वेल्डर कौशल विकास कार्यक्रम में प्रशिक्षित 130 वेल्डरों से संवाद कर उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने पर बल दिया।
महाप्रबंधक ने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों और मालवाहक ग्राहकों को सुरक्षित, विश्वसनीय और आधुनिक सेवाएं प्रदान करने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने अजमेर मंडल की पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
