Haryana

मित्रता धर्म निभाते हुए बाबू-बेटे ने कांडा के साथ मिलकर चौटाला के खिलाफ रचा षडयंत्र: सुनैना चौटाला

28आरटीके1 : मैना पर्यटक केन्द्र में पत्रकारों से बाचतीत करते इनेलो की राष्ट्रीय महिला प्रभारी सुनैना चौटाला

इनेलो की राष्ट्रीय महिला प्रभारी बोली, पूर्व सीएम हुड्डा व हलोपा सुप्रीमो कांडा की पुरानी दोस्ती

सीईटी परीक्षा के दौरान महिला परीक्षार्थियों की चुन्नी

रोहतक, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । इनेलो की राष्ट्रीय महिला प्रभारी सुनेना चौटाला ने हाल ही में कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा व हलोकपा सुप्रीमों गोपाल कांडा द्वारा रानिया सीट को लेकर दिए गए बयान को लेकर कहा कि बाबू-बेटा, कांडा व भाजपा इनेलो राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला की ईमानदारी और बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गए है और इसी लिए उनके खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे है। रानिया की जनता ने बाबू बेटे व कांडा को आईना दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि दीपेन्द्र हुड्डा अपने पिता से पहले पूछे कि गोपाल कांडा मित्र किसका है, क्योकि किसान आंदोलन के समय जब अभय चौटाला ने अपनी इस्तीफा दिया और दोबारा इलेक्शन हुआ तब पूर्व सीएम हुड्डा ने मंच से कहा था कि आया तो मै कांग्रेस के लिए हूं, लेकिन गोपाल कांडा मेरा मित्र है और आज भी वह मित्रता का ही धर्म निभा रहे है।

सोमवार को इनेलो की राष्ट्रीय महिला प्रभारी सुनेना चौटाला रोहतक में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि इनेलो की बढ़ती लोकप्रियता के चलते कांग्रेस व भाजपा षडयंत्र रचकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे है। उन्होंने सवाल किया कि हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष की कोठी आज तक खाली क्यों नहीं हुई है, जबकि राहुल गांधी की जब सदस्यता रद्द हुई थी तो भाजपा ने तीस दिन के अंदर राहुल गांधी का बंगला खाली करवा लिया था, लेकिन आज कांग्रेस पार्टी के पास नेता प्रतिपक्ष के नाम पर कोई नेता नहीं बन पाया और आज वहीं हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष की कोठी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कब्जे में है और आज हरियाणा में बी टीम कौन है यह प्रदेश की जनता अच्छे से समझ गई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी के डर के कारण पूर्व सीएम हुड्डा ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में मदद की है और लोगों साथ साथ कांग्रेस पार्टी के साथ भी बाबू-बेटे ने विश्वासघात किया। भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर लोगों को सिर्फ गुमराह किया जा रहा है, जबकि प्रदेश की जनता अच्छे से समझ गई है कि भाजपा व कांग्रेस की आपस में मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि रानिया की सीट हमेशा से इनेलो की रही है और कांग्रेस व भाजपा ने जनभावनाओं का अपमान किया है। प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर भी इनेलो नेत्री सुनेना चौटाला ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि आज प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top