-झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर की जबरन वसूली
-आरोपी के कब्जा से 94 हजार रुपए बरामद
गुरुग्राम, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । …तेरे पिताजी ने मेरी बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की है। यह बात कहते हुए एक व्यक्ति ने दूसरे को ठगी की नीयत से यह धमकी देकर ठगी करने का प्रयास किया। आरोपी ने उससे एक लाख रुपये की मांग की और धमकी दी कि रुपये न देने पर वह उनकी सामाजिक बेइज्जती करेगा। डर के कारण पीडि़त ने उन्हें एक लाख रुपये दे दिए। इस तरह से ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 25 जुलाई 2025 को एक व्यक्ति ने पुलिस थाना में शिकायत दी। शिकायत में उसने कहा कि उसके पड़ोस के मकान में चंदन झा नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ किराए पर रहता है। 23 जुलाई कोचंदन झा ने उसे सरकारी स्कूल के सामने बुलाया। वहां पर उसने कहा कि तेरे पिताजी ने मेरी बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की है। एक लाख रुपये देकर इस मामले को यहीं खत्म कर ले। अगर रुपये नहीं दिए तो वह उसकी सामाजिक बेइज्जती करेगा। पीडि़त ने अपनी इज्जत बचाने की खातिर उसे एक लाख रुपये दे दिए। 25 जुलाई को चंदन झा ने उससे तीन लाख रुपये और मांगे। रुपए ना देने पर झूठे केस में फसाने की धमकी दी। पीडि़त की इस शिकाय पर सेक्टर-10 पुलिस थाना में केस दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने 26 जुलाई 2025 को गांव गाड़ौली खुर्द, गुरुग्राम से आरोपी चंदन झा (36) निवासी गांव दमदाह, अररिया, बिहार को काबू करके गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने इस केस में आरोपी के कब्जा से 94 हजार रुपए बरामद किए।
(Udaipur Kiran)
