Bihar

नागपंचमी पर होने वाले उत्तर बिहार के सबसे बड़े दंगल प्रतियोगिता की तैयारी पूरी

नागपंचमी पर होने वाले दंगल प्रतियोगिता की समीक्षा करते सदस्य

पूर्वी चंपारण, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।श्रावण नागपंचमी से शुरू होने वाले महावीरी झंडा को लेकर संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के दुबेटोला में काफी उत्साह व्याप्त है। प्रति वर्ष होने वाले जिले के मशहूर दुबेटोला का महावीरी झंडा में प्रदेश स्तर का दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता है । जहां देश के विभिन्न राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल के भी नामी गिरामी पहलवान भाग लेते हैं । झंडा मेला एवं दंगल प्रतियोगिता की तैयारी की समीक्षा हेतु समिति की अंतिम बैठक सोमवार को हुई ।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र दुबे ने किया । बैठक में हनुमान मंदिर पर भव्य पूजा के आयोजन, जुलूस, पहलवानों के भोजन, रहने की व्यवस्था,मेला में पेयजल की व्यवस्था की समीक्षा की गई । जानकारी देते हुए सचिव रविशंकर दुबे ने बताया कि मौसम शुष्क रहने के कारण इस वर्ष मेला में भारी भीड़ आने की उम्मीद है ।

उन्होंने बताया कि तीन दिन पूर्व से मेला स्थल पर दुकानों का लगना शुरू हो गया है। साथ हीं दूसरे प्रांतों से पहलवान पहुंच चुके हैं। बैठक में, राकेश द्विवेदी,मुकेश द्विवेदी, हिमांशु कुमार, रामेश्वर दुबे,विनोद दुबे, शैलेश दुबे, सुनील दुबे, मुन्ना दुबे,अनिल दुबे, सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे ।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top