HimachalPradesh

हिमाचल पर्यटन विकास निगम का कॉर्पोरेट कार्यालय शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित

शिमला, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (एचपीटीडीसी) के कॉर्पोरेट कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, यह निर्णय जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

विशेष सचिव (पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन) देवेश कुमार ने बताया कि यह फैसला 28 जून 2025 को हुई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत लिया गया है।

उन्हाेंने बताया कि अभी तक यह कार्यालय शिमला के रिट्ज़ एनेक्सी भवन में स्थित था। अब इसे धर्मशाला के कांगड़ा जिले में होटल कश्मीर हाउस की बिल्डिंग में अस्थाई तौर पर शिफ्ट किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि जब तक भविष्य में स्थायी व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक कार्यालय यहीं से संचालित होगा।

आरएस बाली ने कहा कि वर्ष 1972 से एचपीटीडीसी का हेड ऑफिस किराए के भवन में चल रहा था। वर्तमान में इस दफ़्तर में लगभग 75 कर्मचारी कार्यरत हैं। शिमला शहर में बढ़ रहे बोझ को कम करने के मकसद से ये निर्णय लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल पर्यटन विकास निगम राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने, होटलों के प्रबंधन और अन्य पर्यटन परियोजनाओं के संचालन का महत्वपूर्ण कार्य करता है। राजधानी शिमला में स्थित कॉर्पोरेट कार्यालय को धर्मशाला जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल में शिफ्ट करने के पीछे सरकार का उद्देश्य शिमला शहर में बढ़ रहे बोझ को कम करना है।

एचपीटीडीसी के अध्यक्ष व कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने पिछले दिनों एचपीटीडीसी के दफ्तर को शिमला से कांगड़ा जिला शिफ़्ट करने की घोषणा की थी। इसे लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में एचपीटीडीसी के कार्यालय को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी थी।

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top