RAJASTHAN

झालावाड़ हादसे के विरोध में युवा कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

झालावाड़ हादसे के विरोध में युवा कांग्रेस ने शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

अजमेर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । झालावाड़ जिले के एक सरकारी विद्यालय में छत गिरने से हुई सात मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत के विरोध में युवा कांग्रेस अजमेर ने रविवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पुतला दहन कर कड़ा विरोध जताया। यह विरोध प्रदर्शन मीरशाली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के बाहर आयोजित किया गया।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित मल्होत्रा ने बताया कि संगठन ने पंद्रह दिन पूर्व ही जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें जिले के सभी सरकारी विद्यालयों की इमारतों का पुनः सर्वेक्षण कर आवश्यक मरम्मत कार्य करवाने की मांग की गई थी। लेकिन प्रशासन ने इस गंभीर विषय को नजरअंदाज किया, जिसका परिणाम झालावाड़ की दुखद घटना के रूप में सामने आया।

मल्होत्रा ने कहा कि दुर्घटना के अगले ही दिन शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेना और ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत करवाना अत्यंत निंदनीय, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना कृत्य है। उन्होंने मांग की कि मंत्री को तुरंत पद से हटाया जाए और उनकी जगह किसी योग्य, शिक्षित और संवेदनशील व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी जाए।

पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने कहा कि सिर्फ स्कूल प्राचार्यों और शिक्षकों पर कार्रवाई कर सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टर व अन्य उच्चाधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की मांग की, ताकि अन्य जिलों में भी सतर्कता बरती जा सके।

युवा कांग्रेस शहर सचिव सागर मीणा ने चेतावनी दी कि यदि निकट भविष्य में शिक्षा मंत्री का अजमेर दौरा होता है, तो युवा कांग्रेस उनका विरोध प्रदर्शन करेगी।

प्रदर्शन के दौरान अजमेर कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में मांग की गई कि जिले के समस्त जर्जर विद्यालय भवनों की शीघ्र पहचान कर उनकी मरम्मत का कार्य शीघ्रता से शुरू किया जाए।

इस विरोध प्रदर्शन में शोएब अख्तर, पवन ओड, अनुराग रायपुरिया, मोहम्मद असलम, ओमप्रकाश मंडावरा, तिपाशा खींची, गर्व दत्त शर्मा, फैजान हैदर, अभिनव भटनागर, यश बुंदेल, मुस्तकीम शेख, कार्तिक मीणा, हर्ष मीणा, शिवम् भटनागर, प्रशांत कुमार, रंजित कुमार, पंकज बैरवा, राहुल सिंह, प्रिंस प्रजापत, सलीम खान सहित अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top