Uttrakhand

एवरेस्ट विजेता सचिन हुआ  राज भवन में सम्मानित

राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज का छात्र सचिन उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.)द्वारा देहरादून राजभवन में हुआ सम्मानित  पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 12 वी के छात्र और एनसीसी कैडेट सचिन  ने मात्र 16 वर्ष की आयु में 18 मई 2025 को प्रातः 4:06 पर विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर मॉउंट एवरेस्ट (8848.86m) जिसे नेपाल में सागरमाथा कहते है पर सफल आरोहण कर अपने विद्यालय पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी सहित अपने माता पिता, अपने गांव दडमाली पुजारगांव धनारी ब्लॉक डुंडा सहित सीमान्त जिला उत्तरकाशी एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया l छात्र की यह उपलब्धि इसलिऐ भी महत्वपूर्ण है कि यह छात्र NCC Boys Girls Mount Everest Expedition 2025 में सबसे कम उम्र का एवेरेस्ट विजेता पर्वतरोही रहा, साथ ही यह छात्र उत्तराखण्ड राज्य का अभी तक का सबसे युवा एवेरेस्ट विजेता है जिसने एवेरेस्ट पर अपने देश भारत, अपने प्रदेश उत्तराखंड, एनसीसी और अपने विद्यालय झंडा फहराया हैँ यह युवा आज के छात्र छात्राओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत हैँ  देहरादून राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तरकाशी के राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के छात्र कैडेट सचिन को उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.)द्वारा इस ऐतिहासिक उपलब्धि एवं उत्कृष्ट प्रदशन हेतु सम्मानित किया गया l सीमान्त उत्तरकाशी जनपद के छात्र सचिन को राजभवन में राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने पर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, बीईओ भटवाड़ी हर्षा रावत, सहित एनसीसी बटालियन उत्तरकाशी कमान अधिकारी कर्नल मयंक धस्माना, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एल.बी.मल्ल, कीर्ति इंटर के प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टेन एल.पी.एस. परमार ने खुशी जाहिर की और इस अवसर पर उत्तराखंड के सबसे युवा एवेरेस्ट विजेता छात्र कैडेट सचिन से छात्र छात्राओं एवं युवाओं को प्रेरणा लेने हेतु अपील की l विद्यालय प्रधानाचार्य श्री परमार ने बताया की राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी ने उत्तराखंड के सबसे युवा एवेरेस्ट विजेता सचिन के अलावा भी  ग्राम नाकुरी बरसाली निवासी प्रथम भारतीय महिला एवेरेस्ट विजेता बचेंद्री पाल एवं एवेरेस्ट सहित विश्व की पांच सर्वश्रेष्ठ पर्वत चोटी पर फतह करने वाले रिकॉर्ड बनाने वाले अगोड़ा निवासी प्रवीन राणा भी इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण  कर चुके हैं l

उत्तरकाशी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज का छात्र सचिन उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने देहरादून राजभवन में हुआ सम्मानित पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के 12 वी के छात्र और एनसीसी कैडेट सचिन ने मात्र 16 वर्ष की आयु में 18 मई 2025 को प्रातः 4:06 पर विश्व के सर्वोच्च पर्वत शिखर मॉउंट एवरेस् जिसे नेपाल में सागरमाथा कहते है पर सफल आरोहण कर अपने विद्यालय पीएमश्री राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी सहित अपने माता पिता, अपने गांव दडमाली पुजारगांव धनारी ब्लॉक डुंडा सहित सीमान्त जिला उत्तरकाशी एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग का नाम रोशन किया l

छात्र की यह उपलब्धि इसलिऐ भी महत्वपूर्ण है कि यह छात्र सबसे कम उम्र का एवेरेस्ट विजेता पर्वतरोही रहा, साथ ही यह छात्र उत्तराखण्ड राज्य का अभी तक का सबसे युवा एवेरेस्ट विजेता है जिसने एवेरेस्ट पर अपने देश भारत, अपने प्रदेश उत्तराखंड, एनसीसी और अपने विद्यालय झंडा फहराया हैँ यह युवा आज के छात्र छात्राओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत हैँ देहरादून राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह में उत्तरकाशी के राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज के छात्र कैडेट सचिन को उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि एवं उत्कृष्ट प्रदशन हेतु सम्मानित किया गया l

सीमान्त उत्तरकाशी जनपद के छात्र सचिन को राजभवन में राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने पर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र अमोली, बीईओ भटवाड़ी हर्षा रावत, सहित एनसीसी बटालियन उत्तरकाशी कमान अधिकारी कर्नल मयंक धस्माना, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एल.बी.मल्ल, कीर्ति इंटर के प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारी कैप्टेन एल.पी.एस. परमार ने खुशी जाहिर की और इस अवसर पर उत्तराखंड के सबसे युवा एवेरेस्ट विजेता छात्र कैडेट सचिन से छात्र छात्राओं एवं युवाओं को प्रेरणा लेने हेतु अपील की l विद्यालय प्रधानाचार्य परमार ने बताया की राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी ने उत्तराखंड के सबसे युवा एवेरेस्ट विजेता सचिन के अलावा भी ग्राम नाकुरी बरसाली निवासी प्रथम भारतीय महिला एवेरेस्ट विजेता बचेंद्री पाल एवं एवेरेस्ट सहित विश्व की पांच सर्वश्रेष्ठ पर्वत चोटी पर फतह करने वाले रिकॉर्ड बनाने वाले अगोड़ा निवासी प्रवीन राणा भी इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं l

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top