Chhattisgarh

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, प्रेमी और पत्नी ने मिलकर की थी पति की हत्या, दोनों गिरफ्तार

दोनों  आरोपी गिरफ्तार

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जांजगीर-चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में अकलतरा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में आज सोमवार को प्रेमी और पत्नी को गिरफ्तार कर न्‍याय‍िक र‍िमांड पर भेज द‍िया है। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुदाल और स्कूटी बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान युवराज निषाद और ईश्वरी बाई केंवट के रूप में हुई है। युवराज निषाद रौना कापा का निवासी है, जबकि ईश्वरी बाई केंवट कोटमीसोनार की निवासी है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ईश्वरी बाई केंवट और युवराज निषाद एक दूसरे से प्यार करते थे और साथ में पुणे भाग गए थे। बाद में ईश्वरी के पति अमरनाथ केंवट उन्हें वापस ले आए थे। 27 जुलाई 2025 को युवराज निषाद ने अमरनाथ के घर में घुसकर कुदाल से हमला कर दिया, जिसमें अमरनाथ की मौत हो गई। इस हमले में ईश्वरी भी शामिल थी।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अकलतरा पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुदाल और स्कूटी बरामद की गई है। दोनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

इस मामले में सायबर सेल और अकलतरा थाना पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की। निरीक्षक भास्कर शर्मा, निरीक्षक सागर पाठक, एएसआई विवेक सिंह, आरक्षक गिरीश कश्यप और अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा ।

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

Most Popular

To Top