Bihar

पानी से भरे गड्ढे में डुबने से किशोर की मौत

नालंदा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र मरांची गांव के पास सोमवार कि सुबह एक 13 वर्षीय किशोर की डूबने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान मरांची गांव निवासी परमेश्वर प्रसाद के 13 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार के रूप में की गई है ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि किशोर सुबह शौच के लिए पंचाने नदी की ओर गया था।

मृतक के परिवार वालों ने बताया कि नदी के किनारे पानी से भरे गड्ढे में हाथ पैर धोने के क्रम में पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में गिर गया और डूब गया जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की।

खोजबीन के दौरान उनका शव गड्ढे में मिला। शव बरामद होने के बाद घटना की जानकारी चिकसौरा थाना पुलिस को दी गई।सूचना पाकर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top