
नई दिल्ली, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । नगर निगम में स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने सोमवार को दिल्ली में डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया की रोकथाम एवं उपचार के लिए विभिन्न कदम उठाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिन्दूराव अस्पताल, स्वामी दयानन्द अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल को सेंटिनल सर्विलांस अस्पताल घोषित किया गया।
सत्या शर्मा ने बताया कि दिल्ली नगर निगम मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम एवं उपचार के लिए विभिन्न कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए निगम ने विभिन्न अस्पतालों में विशेष व्यवस्थाएं की हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों का उपचार हो सके।
सत्या शर्मा ने बताया कि मच्छरजनित बीमारियों के इलाज हेतु हिन्दूराव अस्पताल, स्वामी दयानन्द अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल को सेंटिनल सर्विलांस अस्पताल घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों में मरीजों के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। हिन्दूराव अस्पताल में 70 बेड, स्वामी दयानन्द अस्पताल में 22 बेड और कस्तूरबा अस्पताल में 75 बेड आरक्षित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इन अस्पतालों में डेंगू एवं अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों के लिए दवाइयां, आईवी फ्लुइड्स, प्लेटलेट्स आदि की समुचित व्यवस्था की गई है।
सत्या शर्मा ने बताया कि डेंगू मरीजों की संख्या में वृद्धि होती है तो तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त बेड और स्टाफ की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों को इस संबंध में पहले ही निर्देशित कर दिया गया है कि किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहें।
स्थायी समिति अध्यक्ष ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास साफ-सफाई रखें, पानी इकट्ठा न होने दें, पूरी बाजू के कपड़े पहने , मच्छरदानी का प्रयोग करे और किसी भी बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल से संपर्क करें।
—————
(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी
