सुलतानपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र में रविवार की रात प्रेमिका से मिलने पर पहुंचे प्रेमी और उसके दाेस्त पर लड़की के पिता ने धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। घटना में प्रेमी के दाेस्त की माैत हाे गई। वहीं प्रेमी घायल हाे गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आराेपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने साेमवार काे बताया कि कादीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला कुनाल का गांव पलिया गाेलपुर निवासी घनश्याम की पुत्री से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीती रात रविवार काे प्रेमी कुनाल अपने मित्र संजय के साथ प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसी दाैरान लड़की के पिता ने प्रेमी कुनाल और संजय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दाेस्त संजय की माैत हाे गई,
जबकि प्रेमी कुनाल घायल हाे गया।
घटना की जानकारी पर मृतक युवक और प्रेमी के परिवारीजन पहुंचे और पुलिस काे जानकारी दी। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर घायल कुनाल काे कादीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। एएसपी ने बताया कि मृतक संजय के पिता की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आराेपित घनश्याम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
