Bihar

श्रावण माह के तीसरे सोमवार को बाबा सोमेश्वर महादेव को लाखो श्रद्धालुओ ने किया जलाभिषेक

मंदिर परिसर में जुटी श्रद्धालुओ की भीड़

पूर्वी चंपारण,28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उमस भरी भीषण गर्मी के बीच श्रावण मास की तीसरी सोमवारी पर जिले के अरेराज स्थित सुप्रसिद्ध मनोकामनापूरक पंचमुखी बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक के लिए मंदिर में लाखो श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

देर रात्रि पूजा के बाद करीब दो बजे ही श्रद्धालुओ के जलाभिषेक के लिए मंदिर का पट खोल दिया गया।मंदिर प्रबंधन के अनुुसार दोपहर तक करीब डेढ लाख से ज्यादा लोग जलाभिषेक कर चुके हैं।वही अब भी जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर के बाहर कई किलोमीटर तक श्रद्धालुओ की लंबी कतार लगी हुई है।

पूरा वातावरण बोल बम और हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजायमान हो रहा है। मंदिर के महंत महा मंडलेश्वर रविशंकर गिरि ने बताया कि श्रद्धालुओ की भारी भीड़ को देखते हुए उनकी सुविधा के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइनें लगाई गई हैं। सुरक्षा को लेकर प्रशासन के स्तर पर भी व्यापक प्रबंध किये गये है।अरेराज डीएसपी रवि कुमार स्वयं भीड़ पर नजर बनाएं दिखे।

उन्होने बताया कि श्रद्धालुओ के भीड़ को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में महिला व पुरूष बल की तैनाती की गई है।इसके साथ ही सादे लिबास पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है,ताकि संदिग्ध लोगो पर पैनी नजर रखी जा सके। पूरे मंदिर परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है।इसके साथ ही मंदिर परिसर में मेडिकल कैंप भी लगाया गया है।जहां डॉक्टरों की टीम किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top