
कानपुर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के तीसरे सोमवार पर भी जनपद के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा है। मंगला आरती के बाद से ही मंदिरों के पट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। इन शिव मंदिरों में अभी तक लाखों भक्त बाबा के दर्शन प्राप्त कर चुके हैं।
शहर के सुप्रसिद्ध बाबा आनंदेश्वर, बाबा सिद्धनाथ धाम, खेरेश्वर, जागेश्वर और कैलाश मंदिर में देर रात से ही भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। देर रात दो बजे मंगला आरती के बाद से ही मंदिरों के पट आम लोगों के दर्शन के लिए खोल दिए गए। चारों तरफ बाबा के जयकारों के साथ भक्त अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर बाबा के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं।
मंदिर कमेटियों की ओर से पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पूरे मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों के साथ कड़ी निगरानी की जा रही है। तो वहीं मंदिर के बाहर से ही महिलाओं और पुरुषों की अलग-अलग लाइनों की व्यवस्था की गई है। जिनमें बैरिकेटिंग के माध्यम से भक्ति मंदिर तक पहुंच रहे हैं।
मंदिर के पुजारी मुन्नीलाल ने बताया कि तीसरा सोमवार होने के बावजूद मंदिरों में काफी भीड़ भक्त बाबा के जयकारों के साथ बाबा के दर्शन प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी है। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु और मंदिर प्रशासन उनकी सराहना कर रहा है।
जनपद के ज्यादातर मंदिर गंगा घाट किनारे स्थापित है जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग गंगा में डुबकी भी लगाते हैं। ऐसे में किसी भी अनहोनी से निपटने और घाटों पर अनावश्यक तरीके से गंगा स्नान करने वालों पर निगरानी करने के लिए बड़ी संख्या में जल पुलिस और गोताखोरों की तैनाती भी की गई है। क्योंकि लगातार हो रही बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है और बीते दिनों कई हादसे भी हो चुके हैं।
सावन के पवित्र महीने में देश भर में बड़ी संख्या में कांवर यात्रा भी निकाली जाती है। सोमवार का दिन होने की वजह से शहर में काफी ट्रैफिक भी बढ़ जाता है। जिसे लेकर यातायात पुलिस की ओर से शहर में रूट डायवर्जन भी किया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
