Uttar Pradesh

घर के अन्दर फंदे से लटका मिला युवक

प्रयागराज के पूरामुफ्ती  थाने की फोटो

प्रयागराज, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी जनका गांव में सोमवार को घर के अन्दर फंदे से लटका एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी जनका गांव निवासी उदय सिंह पटेल 32 वर्ष पुत्र राम गोपाल का शव घर के अन्दर फंदे से लटका पाया गया। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि उसने रविवार देर रात कमरे के अन्दर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top