
जींद, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीआईए स्टाफ पुलिस नरवाना की टीम ने जुलाना में छापेमारी कर एक व्यक्ति को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ काबू किया है। आरोपित के पास से छह हजार प्रतिबंधित नशीली दवाई बरामद हुई हैं। आरोपित की पहचान रोहतक के पाड़ा मोहल्ला निवासी केशव गांधी के तौर पर हुई है।
सोमवार को जानकारी देते हुए सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए उनकी एक टीम सहायक उप निरीक्षक अवतार सिंह के नेतृत्व में जैजैवंती गांव के फ्लाईओवर के नीचे मौजूद थी।
टीम को सूचना मिली कि रोहतक का केशव गांधी नशीली गोलियां बेचने का धंधा करता है और इस समय जुलाना के सोनिया इंटरनेशनल स्कूल के पास नशीली गोलियों की बड़ी खेप लिए हुए है। सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए सोनिया इंटरनेशनल स्कूल के पास छापेमारी कर आरोपी को स्कूटी सहित काबू कर लिया।
सीआईए टीम ने राजपत्रित अधिकारी जींद के सुब्रत शर्मा ईटीओ की हाजरी में आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10 गत्ते के डिब्बों में छह हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। ये प्रतिबंधित दवाएं हैं, जो बिना चिकित्सक की सलाह के नहीं दी जा सकती है। आरोपित के खिलाफ जुलाना थाना में धारा 22सी/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई अमल में लाई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
