Haryana

हिसार : अलीशा ने जीता तीज क्वीन का खिताब, सृष्टि को मिला बेस्ट स्माइल का पुरस्कार

अग्रसेन भवन में आयोजित तीजोत्सव कार्यक्रम में तीज क्वीन अलीशा को पुरस्कृत करते अतिथिगण।

हिसार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । अग्रोहा विकास ट्रस्ट महिला समिति द्वारा अग्रसैन

भवन में तीजोत्सव का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में महिलाओं व बच्चों ने भाग

लिया और जमकर मस्ती की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन का खिताब अलीशा को दिया

गया। समिति की अध्यक्ष रम्मी गुप्ता ने साेमवार काे बताया कि कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में

समाजसेविका पंकज संधीर ने भाग लिया।

विशिष्ट अतिथि रंजना व अंजनी कुमार खारियावाला,

डॉ. प्रतिमा गुप्ता, ज्योति व पार्षद संजय डालमिया, कमल अग्रवाल, प्रवीन जैन, शकुंतला

राजलीवाला, स्नेह व गुलशन सिंगला, दीपक शर्मा, अनिता गर्ग, सरिता कालरा, डॉ. रितु डोगरा,

डॉ. सुजाता एस अग्रवाल, डॉ. ज्योतना कामरा रहे। समिति की अध्यक्ष रम्मी गुप्ता ने बताया

कि उत्सव में महिलाएं सज धज कर आई हुई थीं। लोगों ने उत्सव में लगी स्टालों पर खरीददारी

की व खाने-पीने का आनंद लिया।

तीजोत्सव में मेहंदी प्रतियोगिता, नेल आर्ट, रेट्रो डांस,

म्युजिकल तम्बोला, हेयर ब्रांडिग आदि अनेक प्रतियोगिताएं करवाई गई जिसमें महिलाओं ने

बढ़ चढ़ कर भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। तीज क्वीन प्रतियोगिता में अलीशा प्रथम, प्रीति द्वितीय व मधु तृतीय स्थान

पर रहे। बेस्ट स्माईल का पुरस्कार सृष्टि ने जीता। पुराने गानों पर आधारित नृत्य के

कार्यक्रम में प्रतिभा प्रथम, सीमा शर्मा द्वितीय व कुनिका तृतीय रही। मेहंदी प्रतियोगिता

में मुस्कान प्रथम, निशा द्वितीय व हिमानी तृतीय स्थान पर रही। बालों का स्टाईल बनाने

का पुरस्कार पूनम ने जीता। निर्णायक मंडल में रिचा गुप्ता व ओशन सैनी एडवोकेट शामिल

रहे। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। सभी अतिथियों को समिति की

ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top