Uttrakhand

एसडीएम ने मनसा देवी मंदिर मार्ग का किया निरीक्षण

मनसा देवी मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़

हरिद्वार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । मां मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हादसे के बाद भी सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार को एसडीएम

ने सीढ़ी मार्ग और पैदल मार्ग का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी। प्रशासन ने मनसा देवी मंदिर मार्ग के लिए सीढ़ी मार्ग को प्रशासन ने फिलहाल पूर्ण रूप से बंद किया है। वहीं पैदल मार्ग के बाद अगर श्रद्धालु सीढ़ी वाले मार्ग से नीचे उतरना चाहें, तो वह उसका उपयोग कर सकते हैं।

आज सुबह से ही श्रद्धालु मां मनसा देवी के दर्शन करने के लिए पैदल मार्ग और रोपवे के जरिए मंदिर पहुंचे। इसी बीच जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम मनीष सिंह ने सीढ़ी मार्ग और पैदल मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सीढ़ी वाले मार्ग का रास्ता काफी संकरा है। एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दोनों रास्तों में कुछ ऐसे प्वाइंट्स हैं, जो खतरनाक हैं, जिनमें सुधार की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि क्राउड मैनेजमेंट एक बहुत बड़ी समस्या है। इसके लिए जूता स्टॉल इत्यादि को फिलहाल के लिए शिफ्ट कराया गया है। आने वाले समय में क्राउड मैनेजमेंट के लिए और भी प्लान तैयार किए जाएंगे। सावन और वीकेंड को देखते हुए सीढ़ी वाले मार्ग को पूर्णता बंद किया जाएगा।

रविवार को मंदिर के सीढ़ी मार्ग पर रविवार को हादसे के बाद एहतियात के तौर पर मंदिर को बंद कर दिया गया था। रविवार देर शाम मंदिर फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। हादसे के बाद मंदिर में हालात सामान्य हैं। वहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस बल भी लगाया गया है।

मार्ग पर हादसा के बाद पुलिस ने मनसा देवी मार्ग पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वहां पहले से अधिक पुलिस तैनात की गई है। क्राउड मैनेजमेंट पर भी पुलिस की ओर से ध्यान दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं को व्यवस्थित ढंग से मंदिर की ओर भेजा जा रहा है। मंदिर प्रबंधन और प्रशासन मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर कुछ बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। अधिकारियों की एक टीम ने इस मामले को लेकर छानबीन की और कुछ बिंदुओं को प्रशासन के सामने रखा। इसमें सीढ़ी वाले पैदल मार्ग को अत्यधिक भीड़ के दबाव पर बंद करने जैसे कई सुझाव शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top