

सोनीपत, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले के गांव खेड़ी दमकन
में रविवार रात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या
कर दी गई। वह एक महीने की छुट्टी पर घर आया हुआ था और तीन दिन पहले ही उसके बेटे का
जन्म हुआ था। कृष्ण की पत्नी अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार, रविवार
रात गांव के ही कुछ युवकों ने उसे घर से बाहर बुलाया और उस पर कई गोलियां चला दीं।
गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोग बाहर आए और कृष्ण को खून से लथपथ हालत में देखकर
तुरंत अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे
में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। कृष्ण करीब 11 साल पहले
सीआरपीएफ में भर्ती हुआ था और उसकी शादी 7 साल पहले हुई थी। वह दो बच्चों का पिता था।
22 जुलाई को वह हरिद्वार से कांवड़ लाने गया था, जहां गांव के ही कुछ युवकों से उसका
विवाद हो गया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश के चलते हत्या की गई।
वारदात की सूचना मिलते ही गोहाना
थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई। घटनास्थल से साक्ष्य
जुटाए गए और परिवार व ग्रामीणों से पूछताछ की गई। कृष्ण के परिजनों ने गांव के ही तीन
युवकों अजय, निशांत और आनंद पर हत्या का आरोप लगाया है।
एसीपी गोहाना ऋषिकांत के अनुसार,
वारदात की जांच के लिए चार टीमें गठित की गई हैं जिनमें दो अपराध जांच शाखा (सीआईए),
एक एसीपी टीम और एक थाना प्रभारी की टीम शामिल है। नामजद आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी
गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
