धुबड़ी (असम), 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उमरा हज से वापस लौटने के दौरान रास्ते में भीषण दुर्घटना में चालक समेत चार व्यक्ति घायल हो गये। चापर पुलिस ने सोमवार को बताया है कि इयोन कार और ईंट लेकर जा रहे बोलेरो वाहन के बीच आमने-सामने टक्कर के चलते यह हादसा हुआ।
दुर्घटना चापर थानांतर्गत बहलपुर नाथपारा स्थित जगन्नाथ मंदिर के सामने हुआ। गंभीर रूप से घायलों में वाहन के चालक सहित तीन अन्य यात्री शामिल हैं। इनमें से दो की स्थिति अत्यंत गंभीर बतायी गयी है। 108 मृत्युंजय सेवा के जरिए चारों लोगों को पहले बंगाईगांव सदर अस्पताल और बाद में निजी अस्पताल भर्ती कराया गया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों की पहचान आजाब उद्दीन शेख, मोकबुल हुसैन, खैरुल इस्लाम और आकिनूर इस्लाम के रूप में हुई है। सभी का घर सापटग्राम के रानीगंज बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि उमरा हज पूरा करके आजाब उद्दीन शेख विमान द्वारा गुवाहाटी पहुंचे थे। गुवाहाटी से आजाब के दो दामाद आकिनूर इस्लाम और मोकबुल हुसैन चार पहिया वाहन से घर की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान यह दुर्घटना घटी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। हादसे के बाद बोलेरो का चालक मौके से फरार हो गया।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
