Assam

सोनापुर में सड़क दुर्घटना, एक व्यक्ति की मौत

कामरूप (असम), 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनापुर के कमलाजारी में बीती रात एक भयानक सड़क हादसे के दौरान ट्रक ने 60 वर्षीय महिला को जोरदार ठोकर मार दी। जिसके चलते मौके पर ही फूलेश्वरी भद्र राहांग नामक वृद्धा की मृत्यु हो गई। वह स्कूटी पर आई थी।

मिली जानकारी के अनुसार गणेश शर्मा के स्वामित्व वाली आधार ग्रीन इथेनॉल कंपनी से निकले ट्रक ने तेज गति से आते समय नियंत्रण खो दिया और स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे वृद्ध महिला को ट्रक ने कुचल दिया। दूसरी ओर, दुर्घटना को अंजाम देकर चालक समेत ट्रक फरार हो गया। इस घटना के कारण इलाके में उतेजना का माहौल उत्पन्न हो गया।

सूचना पाकर घटनास्थल पर सोनापुर यातायात पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू की। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से भारी वाहनों का आतंक कायम है।

दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ड्राइवर को पकड़े नहीं जाने तक स्थानीय लोग ने शव को सड़क से नहीं उठाने देने पर अड़ गये। हालांकि, बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद स्थिति शांत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू की है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top