Uttar Pradesh

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष ने सपा के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन के विरुद्ध तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद के खिलाफ को पदगार को तहरीर देते राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष।

मुरादाबाद, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद डॉ एसटी हसन के विरुद्ध सीओ कटघर को तहरीर देकर उन पर मुकदमा दर्ज करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। रोहन सक्सेना ने बताया कि पूर्व सांसद ने हिंदू समाज के खिलाफ दिया विवादित बयान वापस ले लिया है और माफी मांगी है लेकिन उन पर कार्रवाई जरूरी है।

बता दें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर द्वारा बीते दिनों पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन के विवादित बयान के विरुद्ध सीओ कटघर को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। ज्ञापन में पूर्व सांसद पर हिंदू समाज के विरुद्ध बयानबाजी करने का आरोप लगाया था। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर रविवार को पूर्व सांसद ने अपना ब्यान वापस ले लिया और हिंदू समाज से माफी भी मांगी। रोहन सक्सेना ने कहा कि पूर्व सांसद एसटी हसन के द्वारा निरंतर हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बयान बाजी होती रही है। जिसका विरोध राष्ट्रीय बजरंग दल समय-समय पर करता रहता है। डॉ एसटी हसन ने इस विषय में भले ही माफी मांग ली है और अपना बयान वापस लिया है। परंतु निरंतर इस प्रकार की बयान बाजी ठीक नहीं है। हमने आज थाना कटघर पुलिस को दी तहरीर में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है। जिससे भविष्य में पूर्व सांसद कोई भी गलत बयान बाजी हिंदू समाज के लिए न करें।

ज्ञापन देने वालों में गौरव सैनी, अमन सैनी, रोहित भटनागर, दीप खुराना, इशांत भारद्वाज, अभिषेक श्रीवास्तव, जतिन प्रजापति, ओम प्रकाश सैनी, राम पाल प्रजापति, शिवम कुमार थे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top