HEADLINES

हाईकोर्ट बार चुनाव : बबुआ व अखिलेश की बढ़त मजबूत हुई

इलाहाबाद हाईकाेर्ट

–अध्यक्ष और महासचिव के वोटों की गिनती जारी–वरिष्ठ उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव के दो पदों की मतगणना सोमवार से शुरू

प्रयागराज, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए रविवार शाम तक 3993 वोटों की गिनती में अध्यक्ष पद पर राकेश पांडे बबुआ ने त्रिकोणीय मुकाबले में एवं महासचिव के लिए अखिलेश शर्मा ने सीधे संघर्ष में अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है।

मुख्य चुनाव अधिकारी आरके ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी व महेन्द्र बहादुर सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद पर राकेश पांडे बबुआ 1029 वोटों के साथ सबसे आगे थे। सीपी उपाध्याय 878 वोट पाकर दूसरे और अशोक कुमार सिंह 856 मतों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे थे। रविवार शाम तक की मतगणना में इस पद के अन्य प्रत्याशियों में अमित कुमार ने 143, एसी तिवारी ने 118, देवी प्रसाद सिंह ने 19, लालधारी राजभर ने 46, प्रभाशंकर मिश्र ने 256, संतोष कुमार त्रिपाठी ने 63, सुरेश चंद्र पांडेय ने 84 और वीर सिंह ने 486 वोट प्राप्त किए थे।

महासचिव पद पर अखिलेश कुमार शर्मा 1361 वोट लेकर अन्य प्रत्याशियों से आगे चल रहे थे। राय साहब यादव 993 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे। अन्य प्रत्याशियों में धर्मेंद्र प्रताप सिंह को 385, हरिंद्र प्रसाद को 75, जमील अहमद आजमी को 148, संतोष कुमार मिश्र को 557, शशि प्रकाश सिंह को 302 एवं उदय शंकर तिवारी को 147 मत मिले थे। मतगणना में एडवोकेट शैलेंद्र सिंह राठौर, संतोष कुमार मिश्र, विक्रम बहादुर सिंह, अरविंद सिंह व राजेंद्र कुमार पांडेय ने भी सहयोग किया। इन दोनों पदों पर आगे की मतगणना लाइब्रेरी हॉल में सोमवार सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव प्रशासन व संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के वोटों की गिनती कंदर्प नारायण मिश्र हॉल में होगी।

अध्यक्ष व महासचिव पद पर शनिवार शाम तक मतगणना में वोटों की स्थिति इस प्रकार रही।

अध्यक्ष पद के लिए राकेश पांडे बबुआ 1029, सी पी उपाध्याय 878, अशोक कुमार सिंह 856, वीर सिंह 486, प्रभाशंकर मिश्र 256, अमित कुमार 143, ए सी तिवारी 118, सुरेश चंद्र पांडेय 84, संतोष कुमार त्रिपाठी 63, लालधारी राजभर 46 व देवी प्रसाद सिंह 19 मत पाये।

इसी प्रकार महासचिव के लिए अखिलेश कुमार शर्मा 1361, राय साहब यादव 993, संतोष कुमार मिश्र 557, धर्मेंद्र प्रताप सिंह 385, शशि प्रकाश सिंह 302, जमील अहमद आजमी 148, उदय शंकर तिवारी 147 व हरिंद्र प्रसाद 75 रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top