Chhattisgarh

शिवालयों में गूंजेगा बोल बम का जयघोष

समूह में खड़े हुए कांवड़िए।

रूद्री महानदी से कांवर यात्रा निकलेगी

धमतरी, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन सोमवार के तीसरे सोमवार को 28 जुलाई पर कांवड़िए महानदी से जल लेकर शिवालयों में पहुंचेंगे। इस दौरान रास्तेभर बोल बम के जयघोष से गूंजेगा। शिवालयों को सावन माह में अलग-अलग तरह से सजाया जा रहा है। आज सभी शिवालयों में श्रद्धालु मनोकामना पूर्ति के लिए मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करेंगे।

सावन माह में हर साल प्रत्येक सोमवार को शहर एवं ग्रामीण अंचल के शिवालयों में जलाभिषेक के साथ विशेष पूजा अर्चना होती है। इस साल भी प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक के साथ पूजा अर्चना की जा रही है। 28 जुलाई को तीसरे सावन सोमवार के अवसर पर बोल बम कांवरिया संघ के सदस्य सुबह छह बजे रूद्री पहुंचकर स्नान पश्चात जल लेकर रूद्रेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। यहां आरती और पूजा के बाद कांवरिये जल लेकर पुनः शहर की ओर आगे बढ़ेंगे। शहर के सभी शिव मंदिरों में जलाभिषेक और दर्शन के बाद कांवरिये ईतवारी बाजार स्थित बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेंगे। जहां कांवर यात्रा समाप्त होगी। कांवरिये रास्ते में पड़ने वाले शिवालय, विंध्यवासिनी मंदिर के परिसर के शिव मंदिर, मठ मंदिर के पास शिव मंदिर, घड़ी चौक के पास मकेश्वर महादेव मंदिर, रिसाईपारा के नागेश्वर मंदिर, बनियापारा के महाकालेश्वर मंदिर, शिव चौक के बटुकेश्वर शिव मंदिर में जलाभिषेक, पूजा के बाद बोल बम के जयघोष के साथ बुढ़ेश्वर मंदिर पहुंचेंगे। जगह जगह कांवर यात्रियों का स्वागत भी किया जाएगा।

कांवरियाें ने कसपुर में निकाली कांवड़ यात्रा

बोलबम कांवरिया सेवा समिति नवागांव(कस.) द्वारा कांवर यात्रा निकाली गई। 80 कांवरिए फरसिंया महामाया से जल लेकर कोटेश्वर महादेव में जलाभिषेक करेंगे।आयोजन में बोल-बम समिति के सदस्य अनिल मरकाम,शिव साहू, नंदलाल मरकाम,कुंजल मरकाम,चदु साहू, शिवराज नेताम,कपिलेश मरकाम सहित सभी कांवरिया शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top