HEADLINES

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया वडोदरा की एल्सटॉम फैक्ट्री का दौरा, मेक इन इंडिया और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की सराहना

अश्विनी वैष्णव

वडोदरा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को गुजरात के वडोदरा जिले के सावली में स्थित रेलवे के लिए कोच, लोकोमोटिव, बोगी और अन्य उपकरण बनाने वाली कंपनी एल्सटॉम की फैक्ट्री का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री का उत्पादन और रखरखाव का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत कर उनके सुझाव भी जाने।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दौरान फैक्ट्री में उपयोग की जाने वाली सामग्री, डिजाइन प्रक्रिया, भारत में स्थानीय प्रतिभा के विकास और ग्राहक संतुष्टि को लेकर विस्तार से जानकारी ली। एल्सटॉम के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि कंपनी हर ऑर्डर के लिए नया डिजाइन विकसित करती है और ‘डिजाइन इन इंडिया’ की सोच को बढ़ावा दे रही है। इसके बाद उन्होंने भारत में बने इन कलपुर्जों की सराहना की, जो ऑस्ट्रेलिया, यूके, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा और मैक्सिको जैसे देशों में निर्यात किए जा रहे हैं।

वैष्णव के दौरे के दौरान फैक्ट्री में निवारक रखरखाव के लिए सेंसर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस्तेमाल पर भी चर्चा हुई। उन्होंने एल्सटॉम और पश्चिम रेलवे के वडोदरा डिवीजन के बीच चल रही प्रशिक्षण साझेदारी की सराहना की और देश की सभी उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधक को एल्सटॉम फैक्ट्री का दौरा कर इससे सीखने का सुझाव दिया।

इस दौरान रेलमंत्री के साथ वडोदरा के सांसद डॉ हेमांग जोशी, सावली के विधायक केतन इनामदार, पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता, वडोदरा मंडल रेल प्रबंधक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

——————–

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Most Popular

To Top