Uttrakhand

सात विकासखंडों के 548 मतदान दल हुए रवाना

मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करती जिलाधिकारी

पौड़ी गढ़वाल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव के तहत सोमवार को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए रविवार को 548 पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। इसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने रविवार को कोट और पौड़ी विकासखण्डों में सामग्री वितरण स्थलों, मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने व्यवस्था को लेकर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन का लक्ष्य सुचारू, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करना है। उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को सख़्त हिदायत दी कि मतदान दलों की भोजन व्यवस्था, आवास, परिवहन और सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने भोजन स्थल, सामग्री वितरण केंद्र, मतगणना हॉल और स्ट्रांग रूम की बारीकियों पर ध्यान दिया। उन्होंने रिज़र्व पोलिंग पार्टियों और ड्यूटी से लौट रहे कार्मिकों के लिए स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित करने को कहा। कोट ब्लाक में डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेटों से बातचीत कर उन्हें सफल मतदान हेतु शुभकामनाएं दीं तथा कोई समस्या आने पर बीडीओ और आरओ से संपर्क करने को कहा। साथ ही उन्होंने पोलिंग पार्टियों के रुकने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और सभी व्यवस्थाओं को सुचारु करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेटों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में त्वरित समाधान करें, मतदान केंद्रों पर व्यक्तिगत रूप से जाकर निरीक्षण करें और वाहन चालकों को रूट चार्ट के अनुसार पुलिस बल के साथ रवाना करना सुनिश्चित करें। दूसरे चरण में जिले के विकासखंड़ पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा की कुल 540 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं, जिसके लिए 548 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी दीपक रामचंद्र शेट, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, रिटर्निंग अधिकारी पौड़ी रोहित दुबड़िया, रिटर्निंग अधिकारी कोट मास्टर आदर्श, खण्ड विकास अधिकारी कोट अमित बिजल्वाण, खण्ड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top