
छिन्दवाडा, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार जिले में यूरिया की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में रविवार को कोरोमण्डल कंपनी की 2598 मीट्रिक टन क्षमता वाली रैक जिले में प्राप्त हुई, जिसमें से 1866 मीट्रिक टन यूरिया छिंदवाड़ा जिले को आवंटित किया गया है। साथ ही चंबल कंपनी की 1700 मीट्रिक टन क्षमता की एक और रैक भी जिले में पहुंच चुकी है, जिसका वितरण कल किया जाएगा।
इसके अलावा ब्रह्मपुत्र, आई.पी.एल. एवं एच.यू.आर.एल कंपनियों की तीन रैक जिले के लिए रवाना हो चुकी हैं, जो 30 और 31 जुलाई को छिंदवाड़ा पहुंचेंगी। इनसे लगभग 5500 मीट्रिक टन अतिरिक्त यूरिया जिले को प्राप्त होगा। इस तरह अगले चार दिनों में कुल 9000 मीट्रिक टन यूरिया जिले में उपलब्ध हो जाएगी। रविवार को रैक पाइंट पर कृषि उपसंचालक जितेन्द्र कुमार सिंह एवं एसडीएम सुधीर जैन द्वारा टीम के साथ निरीक्षण किया गया। इस दौरान सहायक कृषि संचालक धीरज ठाकुर, अनुविभागीय कृषि अधिकारी नीलकंठ पटवारी, कंपनी प्रतिनिधि व परिवहनकर्ता मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान परिवहनकर्ताओं और कंपनियों को तय कार्यक्रम अनुसार शीघ्र वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर के आदेश के पालन में यह भी निर्देशित किया गया है कि निजी विक्रेताओं के यहां यूरिया का वितरण कृषि विस्तार अधिकारियों की उपस्थिति में ही किया जाए। साथ ही यदि कोई विक्रेता यूरिया के साथ अन्य उर्वरकों की अनिवार्य टेगिंग करता है या निर्धारित दर से अधिक कीमत पर विक्रय करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि जिले को लगातार यूरिया की आपूर्ति हो रही है और उर्वरक की कोई कमी नहीं है। अतः किसान अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आवश्यकता अनुसार ही यूरिया का उठाव करें।
(Udaipur Kiran) तोमर
