Uttar Pradesh

सीताराम विवाह प्रसंग में भावविभोर हुए श्रद्धालु

चुनार क्षेत् विट्ठलपुर गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर श्री रामकथा में उपस्थित विधायक अनुराग सिंह व अन्य।

– विट्ठलपुर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में चल रही श्रीरामकथा के छठे दिन उमड़ा जनसैलाब

मीरजापुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । चुनार तहसील के सीखड़ क्षेत्र स्थित विट्ठलपुर गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीरामकथा के छठवें दिन सीताराम विवाह प्रसंग का जीवंत वर्णन सुन श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। मानस मंदाकिनी चंद्रा मिश्रा ने सीता स्वयंवर, प्रभु श्रीराम द्वारा शिव धनुष उठाने एवं विवाह के दिव्य दृश्य का ऐसा वर्णन किया कि कथा स्थल भक्ति रस में सराबोर हो गया।

उन्होंने अयोध्या से मिथिला तक बारात यात्रा एवं मिथिला में सत्कार की परंपराओं की सुंदर झांकी प्रस्तुत की। मंदाकिनी ने कहा कि प्रभु भक्ति में भाव ही मुख्य है। भगवान भक्त के भाव को देखते हैं, उन्हें मांगने की आवश्यकता नहीं पड़ती। यदि मन में प्रभु की छवि बस जाए तो वह हर स्थान पर दिखाई देने लगते हैं।

कथा से पूर्व आचार्य पंडित आशु मिश्र के नेतृत्व में यजमान प्रत्यूष त्रिपाठी से हनुमान जी और व्यासपीठ का विधिपूर्वक पूजन कराया गया।

इस अवसर पर विधायक अनुराग सिंह, आलोक सिंह, बबलू पांडेय समेत क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और श्रीरामकथा का रसपान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top