
सोनीपत, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनीपत में गन्नौर के गुमड़ रोड स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में
रविवार को डोम (डूम) समाज की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्रभर से समाज
के लोगों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गन्नौर हलके के विधायक
देवेंद्र कादियान उपस्थित रहे। समाज के लोगों ने विधायक का पारंपरिक रूप से फूलमाला
और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
बैठक में डोम समाज के प्रधान पप्पू खुबड़ू ने घोषणा की कि
अब समाज की चौधर लाखू बुवाना के स्थान पर खुबड़ू गांव को मिली है। उन्होंने बताया कि
समाज के पास क्षेत्र में अपनी कोई धर्मशाला नहीं है, जिससे विवाह और अन्य सामूहिक कार्यक्रमों
में असुविधा होती है। इस संदर्भ में उन्होंने खुबड़ू गांव में धर्मशाला निर्माण की
मांग रखी।
विधायक कादियान ने समाज की मांग को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन
दिया कि वे इस विषय को प्रशासन और संबंधित विभाग तक पहुंचाकर समाधान का प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति के लिए सबसे जरूरी शिक्षा है, इसलिए अभिभावक अपने बच्चों
को पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। उन्होंने सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह
भी किया। बैठक में समाज ने एकजुट होकर सामूहिक विकास का संकल्प लिया। मौके पर वजीर
सिवाह, गुल्लू, सलीम गगसीना, सुखबीर, सतबीर, बालकिशन, नसीब सिंह सहित अनेक गणमान्य
मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
